
शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 27 सितम्बर को 2025 को श्री रितिक शर्मा द्वारा Oxford School Shikarpur में छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें गीला-सूखा कूड़ा प्रथकरण करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक /पॉलीथिन का उपयोग ना करने, घरों से निकलने वाले गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग बनाने ,कूड़ा-कचरा नालियों में ना डालने एवं बाजार से खरीदारी के लिए कपड़े के थैले का उपयोग करने तथा पालिका में बनाये RRR सेंटर पर अनुपयोगी सामान जैसे कपड़े, जूते-चप्पल, किताबें आदि सामग्री जमा कराये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा स्वच्छता शपथ भी ग्रहण कराई गयी|